दूसरों को न्याय दिलाने के लिए पंच बने सोहन कुमार को चचेरे भाइयों ने साजिश के तहत खेत में हमला कर लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात पंडारक थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोवासा शेखपुरा गांव में सोमवार की सुबह हुई। घटना के बाद अफरातफरी मच गई।
हमले में मृतक के दो भाई भी जख्मी हुए हैं। पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया, लेकिन एक भी आरोपित गिरफ्तार नहीं हो सका है। वहीं पंच के पिता की भी पूर्व में हत्या कर दी गई थी। गोवासा शेखपुरा गांव निवासी सोहन कुमार ग्राम कचहरी के वार्ड नंबर- 6 का पंच था। उसका पूर्व से विवाद अपने चचेरे भाइयों के साथ चल रहा था। हाल ही में घर के पास नाली का पानी निकालने को लेकर दोनों पक्षों के बीच में झंझट हुई थी। इसके बाद से तनाव बढ़ गया था।
किसी ने कल्पना नहीं की थी कि छोटी-सी यह बात उसके लिए काल बन जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार आरोपितों ने सोहन को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इसको लेकर चचेरे भाई और गांव के कुछ लोगों ने मिलकर खेत में काम करने गए सोहन कुमार 38 वर्ष को घेर लिया। सोहन और उसके दो भाइयों की हमलावरों ने बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान पंच सोहन अपनी जान की भीख मांगता रहा, लेकिन हमलावरों का दिल नहीं पसीजा। पंच को अधमरा कर हमलावर भाग निकले। इसके बाद परिजनों ने सोहन को अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां पर चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया।
पिता की भी कर दी गई थी हत्या
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार करीब एक दशक पूर्व सोहन के पिता राम जी साव की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। उसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पंच नेक इंसान था। वह लोगों की मदद में आगे रहता था। बहरहाल मामले को लेकर पंडारक थाने में मृतक के भाई के बयान पर हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान तेज कर दिया है।