जर्मनी (Germany) ने पिछले साल 4 लाख से ज्यादा ईसाइयों (Christians) ने चर्च छोड़ा था और इस अब अब तक करीब दो लाख से ज्यादा लोग कैथोलिक चर्च छोड़ चुके हैं. यह संख्या कम हुई है लेकिन पिछले कई दशकों से चर्च छोड़ने वालों की संख्या में इस कदर इजाफा चिंता का विषय बना हुआ है. लोग इसे एक तरह की मुक्ति (Liberation) के तौर पर देख रहे हैं तो वहीं चर्च नेतृत्व इस बात से बहुत चिंचित है. लेकिन लोगों के इतनी बड़ी संख्या में चर्च छोड़ने के लिए कई बातें जिम्मेदार हैं जिसमें चर्चा का यौन शोषण के मामले में उदासीन रवैया, चर्च के टैक्स से छुटकारा जैसी कई चीजें शामिल हैं.
एक प्रक्रिया से गुजरना होता है
जर्मनी में चर्च से मुक्त होना कोई आसान काम नहीं हैं. जर्मनी में चर्च छोड़ने के लिए बहुत खास दिशानिर्देश हैं. जो लोग चर्च छोड़ना चाहते हैं उन्होंने जिला न्यायालय में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है जो इलाके के पादरी को इसकी रिपोर्ट देता है. जर्मनी में चर्च के सभी सदस्यों को चर्च टैक्स देना होता है जो स्थानीय कर अधिकारियों द्वारा उनके वेतन से काटा जाता है. जब कोई चर्च छोड़ता है तो उसे टैक्स नहीं देना होता है.