भारत और श्रीलंका के बीच रविवार से तीन वनडे की सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है. दौरे पर धवन नया इतिहास रचेंगे. वे पहली बार टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने जा रहे हैं. अब तक भारत के लिए वनडे में 24 खिलाड़ी कप्तानी कर चुके हैं.
धवन भारतीय टीम की कमान संभालने वाले 25वें खिलाड़ी बनेंगे. अगर भारत इस सीरीज को 3-0 से जीतने में सफल रहता है तो वो अनिल कुंबले और गौतम गंभीर की भी बराबरी कर लेंगे. दोनों ने बतौर कप्तान एक भी वनडे नहीं हारा है. गंभीर ने 6 जबकि कुंबले ने एक वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी है.
श्रीलंका दौरे पर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर भी सबकी नजर होगी. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से उन्हें इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू करने का मौका मिला था
पृथ्वी शॉ श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. शॉ को इस साल की शुरुआत में टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. इस दौरान उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी की.