भोपाल। मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के युवाओं को बड़ी राहत दी है। शिक्षा विभाग ने उम्र के बंधन को खत्म कर दिया है। नई गाइडलाइन के अनुसार अब किसी भी उम्र में कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।
प्रदेश में 1 अगस्त से कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होंगे। नए शिक्षण सत्र से पहले ही उच्च शिक्षा विभाग ने नई गाडइलाइन जारी कर युवाओं को एक और मौका दिया है। पहले PG में 28 और UG में दाखिले के लिए 21 वर्ष निर्धारित था।उच्च शिक्षा विभाग ने उम्र के बंधन को खत्म कर दिया है। इस फैसले से प्रदेश के लाखों युवाओं को लाभ होगा। नई गाइडलाइन के तहत 1 अगस्त से अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए वे फिर से एडमिशन ले सकते हैं।