केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का डेटा बताता है कि 7 जुलाई को भारत में 55 दिनों बाद मामले बढ़े थे. उस दिन 784 एक्टिव केस के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 4 लाख 60 हजार 704 पर पहुंच गई थी. 14 जुलाई यानि महज एक हफ्ते में ही दूसरी बार एक्टिव केस में 2 हजार 95 की बढ़त हुई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि 73 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा है. इसका मतलब है कि जांच करा रहे प्रति 100 लोगों में से 10 में संक्रमण की पुष्टि हो रही है. इनमें से 47 जिले उत्तर-पूर्व में हैं. नीति आयोग के डॉक्टर वीके पॉल ने कहा था कि मामलों की गिरावट में कमी होना चेतावनी भरा संकेत है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेडरोस अधानोम घेब्रेयसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने इस हफ्ते कहा था कि दुनिया कोविड-19 की तीसरी लहर के शुरुआती दौर में है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की स्टडी समेत कई अध्ययनों में पता चला है की तीसरी लहर अगस्त के अंत तक आ सकती है. हालांकि, अगर हम कोविड डेटा को ध्यान से देखेंगे, तो पता लगेगा की देश में तीसरी लहर की दस्तक हो चुकी है.