रियलमी ने मार्केट में अपना नया बजट स्मार्टफोन Realme C21Y लॉन्च कर दिया है। रियलमी C सीरीज के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में स्लिम बेजल्स, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे बेस्ट-इन-क्लास फीचर दिए गए हैं। कंपनी ने इस फोन को वियतनाम में लॉन्च किया है। इसके 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत VDN 3,240,000 (करीब 10,500 रुपये) और 4जीबी+64जीबी वेरियंट की कीमत VDN 3,710,000 (करीब 12 हजार रुपये) है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन को भारत में भी जल्द ही लॉन्च कर सकती है।

रियलमी C21Y के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 88.7 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। 4जीबी तक की LPDDR4x रैम और 64जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में कंपनी Mali-G52 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T610 SoC चिपसेट ऑफर कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *