कोरोना के कारण लंबे समय से बंद हुए स्कूलों को अब फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कोरोना महामारी के चलते बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए देश के तमाम स्कूलों को अस्थायी तौर पर बंद करवा दिया गया था। लेकिन अब जिन राज्यों में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है वहां के स्कूलों को एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आने वाली 25 और 26 जुलाई की तारीख से 50 फीसदी क्षमता के साथ 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं। वहीं अगर सब कुछ ठीक चलते रहा तो 15 अगस्त से बाकी की कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी।
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जहां जन-जीवन अस्त व्यस्थ कर दिया था तो वहीं अब इसके संक्रमण में काफी कमी देखने को मिल रही है। जिसके चलते कई राज्यों में स्कूल खोलने का निर्णय जारी है। बहुत से राज्य में स्कूल खोलने को लेकर प्लान भी बना रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कई राज्यों ने तो स्कूल खोलने की घोषणा भी कर दी है।