सिलतरा स्थित SKS इस्पात एण्ड पॉवर लिमिटेड में मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दर से कम भुगतान, मजदूरों से 8 घण्टे की जगह 12 घण्टे कार्य करवाने, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करवाने के विरोध में रायपुर जिला मजदूर कांग्रेस ने SKS इस्पात का घेराव कर प्रदर्शन किया
SKS मजदूरों की लगातार मिल रही शिकायतयो एवं मांगो को लेकर आज मजदूर कांग्रेस ने SKS इस्पात एवं पॉवर लिमिटेड का घेराव किया। मजदूर कांग्रेस के रायपुर जिला अध्यक्ष आशीष दुबे ने आरोप लगते हुए कहा है ” कि SKS इस्पात मजदूरों के हितों के विपरीत कार्य कर रहा है और मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दर से कम दर पर वेतन दिया जा रहा है और सुरक्षा के उपकरण भी उपलब्ध नही कराए जा रहे थे, लगभग 3 वर्षों से भी अधिक समय से कार्यरत मजदूरों का नियमितीकरण भी नहीं किया जा रहा है। कम्पनी प्रबंधन द्वारा हर बात में मनमानी की जा रही थी, यहाँ तक कि केंटीन में भी 30% मूल्य वृद्धि कर दी गई थी।
कम्पनी प्रबंधन द्वारा एक सप्ताह के भीतर सभी त्रुटियों के सुधार करने के आश्वासन पर आंदोलन को आंशिक विराम दिया गया है मजदुर कांग्रेस ने चेतावनी देते हुए कहा की एक सप्ताह के अंदर मजदूरों की मांगों के पूर्ण नही होने की दशा में मजदूर कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा।
SKS इस्पात एवं पॉवर लिमिटेड के घेराव में प्रमुख रूप से रायपुर जिला मजदूर कांग्रेस के प्रकाश सिंह, मनोज वर्मा, अब्दुल हमीद, रवि साहू, पंकज मधेशिया,पवन सिंह, मोनू मिश्रा, रीतेश सिंह, डिकेंद्र सिन्हा,पंकज कुशवाहा, सौरभ सिंह, आरिफ , सन्दीप नेताम, रोहित यादव, आशीष चौबे, सुभाष, विनय, आकाश, सागर एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।