तुस्मा| ग्राम पंचायत तुस्मा के मेट्रो टॉकीज के पास में खड़े केरा रोड में खड़े ट्रेलर से अज्ञात चोरों ने 200 लीटर डीजल को चोरी की है। इस मार्ग में लगातार वाहनों से डीजल चोरी होने घटना सामने आ रही है। बीते दिनों एक ट्रेलर सीजी 10 बीएच7927 वाहन चालक ने वाहन को रोड किनारे पार्क किया था। तभी रात के समय कार में चार पांच लोग सवार होकर आए और डीजल की चोरी कर ली।