भास्कर न्यूज| कसडोल विकासखंड के ग्राम बगार में कसडोल सिरपुर महासमुंद मार्ग पर अवैध कब्जा करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम रामरतन दुबे और तहसीलदार विवेक कुमार पटेल ने 2 जेसीबी जब्त किया है। विभागीय अधिकारियों को सूचना मिली कि ग्राम पंचायत बगार में कसडोल सिरपुर महासमुंद मार्ग पर नाले के आगे सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। साथ ही अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों द्वारा करीब 20 से पेडों को भी काट डाला गया है, जिसके बाद मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने 2 जेसीबी मौके पर काम करते हुए पाया और जेसीबी का पंचनामा कर थाना कसडोल को सौंप दिया गया है। ग्राम बगार के संतराम यदु पिता फिरत राम और नान्हू राव पिता रामरतन द्वारा सरकारी जमीन पर खेत बनाया जा रहा था और खेत की मिट्टी को नाले में पाटा जा रहा था। संतराम यदु द्वारा पूरे नाले को पाटने के साथ साथ करीब 20 से अधिक पेड़ो को जेसीबी के माध्यम से जड़ सहित उखाड़ कर नाला को पूरी तरह से पाट दिया था।