दिल्ली के आरकेपुरम में आरोपी एक लडके को मारने आए थे, पहले आरोपियों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की लेकिन वो नहीं टूटा. इसके बाद आरोपी चले गए और थोड़ी देर बाद फिर से वापस आए गए. दोबारा आते ही उन्होंने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में पीड़ित की 2 बहनों की गोली लगने से मौत हो गई.
साउथ वेस्ट दिल्ली के आरकेपुरम इलाके में हुई फायरिंग में दो महिलाओं की मौत हो गई है. फायरिंग में घायल हुई दोनों महिलाओं का अस्पताल में इलाज चल रहा था. पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. फायरिंग के पीछे की वजह पैसे का विवाद बताया जा रहा है. ललित नाम के शख्स ने दावा किया कि वो एक लड़के से पैसे मांगने गया. इसके बाद ललित अपने घर आ गया.
इसके थोड़ी देर बाद बहुत से लोग उसके घर पहुंच जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगे. उनके दरवाजा ने खोलने पर वो लोग वापस चले गए. लेकिन थोड़ी देर बाद वो फिर से वापस लौटे और उन्होंने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में ललित की दो बहनों को गोली लगी. ललित ने बताया कि उसकी एक बहन को सीने में गोली लगी, वहीं दूसरी बहन को पेट में गोली लगी.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट में लिखा कि दोनों महिलाओं के परिवारों के साथ हमारी संवेदनायें, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में आगे लिखा, “दिल्ली के लोग अपने आप को बहुत असुरक्षित महसूस करने लगे हैं, जिन लोगों को दिल्ली की क़ानून व्यवस्था संभालनी है, वो क़ानून व्यवस्था ठीक करने के बजाय पूरी दिल्ली सरकार पर क़ब्ज़ा करने के षड्यंत्र कर रहे हैं, आज अगर दिल्ली की क़ानून व्यवस्था LG की बजाय “आप” सरकार के अधीन होती तो दिल्ली सबसे सुरक्षित होती.”