सुकमा| जिले के दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग पर गोरगुंडा-पोलमपल्ली के बीच बीते दिनों मिले 15-15 किलो के दो आईईडी को सुरक्षा बल के जवानों ने निष्क्रिय कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नक्सलियों से 4 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 6 जिलेटिन रॉड, वायर सहित अन्य विस्फोटक बरामद किया है। दोनों आरोपियों, माड़वी लक्का व माड़वी हांदा को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।