भास्कर न्यूज | कांकेर छोटे बेठिया थानांतर्गत आलदंड की ओर जंगल में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने सर्चिंग पर निकली बीएसएफ व पुलिस की टीम के हत्थे दो नक्सली चढ़ गए। दोनों नक्सलियों के खिलाफ हत्या का आरोप है। जिसके चलते पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है। छोटे बेठिया से 20 दिसंबर की सुबह टीम गश्त के लिए निकली थी। जैसे ही आलदंड के निकट पहुंची दो व्यक्ति टीम को देख छिपने लगे। उनकी हरकतें भी संदिग्ध थी। जिससे पुलिस दोनों पकड़ बारीकी से पूछताछ की। जिसने पूछताछ में अपना नाम नरेश जुर्री पिता मसिया 36 वर्ष निवासी ग्राम आलदण्ड तथा मंनतू पद्दा उर्फ सम्पत पिता पाण्डू 39 वर्ष निवासी ग्राम आलदण्ड बताया। जांच में पता चला इनके खिलाफ थाना छोटेबेठिया में अपराध पंजीबद्ध है। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबुल किया। इनके कब्जे से हथियार आदि बरामद नहीं हुए हैं।