छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई। साथ ही 2 लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। पहली घटना खरसिया थाना क्षेत्र का है। गुरूवार को बोतल्दा का रहने वाला चंद्रभान पटेल गांव के सिद्धेश्वर वैष्णव के साथ बाईक पर सवार होकर कुनकुनी किसी काम से गया था। शाम के समय दोनों वापस आ रहे थे। तभी NH 49 के ग्राम चोढ़ा चौक पर ट्रेलर के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जमकर ठोकर मार दिया। इससे चंद्रभान के सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई और सिद्धेश्वर वैष्णव घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जहां पुलिस मौके पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। छठ्ठी कार्यक्रम से लौट रहे थे दोनों भाई
दूसरी घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। ग्राम फरसाकानी किलकिला का रहने वाला निलेश कुजूर अपने भाई विपिन्न कुजूर के साथ मोटर सायकल पर सवार होकर पड़ोस के गांव लकराघरा छठ्ठी कार्यक्रम में गए थे। शाम करीब 6 बजे दोनों वापस घर आ रहे थे। तभी रास्ते में काराडेगा मैदान के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो कर वहीं गिर गए। घटना के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और मामले की सूचना उसके परिजनों को दी।
आरोपी की तालाश में जूटी पुलिस
ऐसे में उनका पिता फुलजेंस कुजूर मौके पर पहुंचा और उसने देखा कि निलेश कुजूर के सिर व माथा में गंभीर चोट लगने से मौके पर उसकी मौत हो गई है। विपिन्न कुजूर बेहोश पड़ा है। जिसके बाद तत्काल उसे ईलाज के लिए लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया। फुलजेंस कुजूर ने मामले की सूचना के लैलूंगा थाना में दी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed