धमतरी | शराब की अवैध तस्करी करते पुलिस ने 2 युवकों को पकड़ा है। इनसे 50 पाव शराब जब्त हुई है। कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि नहर नाका शराब भट्ठी के पास हरफतराई रोड में बाइक सीजी 27 बी-3515 को रोका तो 50 पाव शराब मिली। पुलिस ने आरोपी ईमन सतनामी उर्फ ईमान (30) तथा प्रमोद कुमार बेर (28) हरफतराई के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।