कांकेर में हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कामेश कुमार मंडावी (19) ने एक वीडियो में हिंदू धर्म के खिलाफ अश्लील और आपत्तिजनक कमेंट किया था। शनिवार को राजापारा निवासी गौरव शास्त्री (33) ने कांकेर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि इंस्टाग्राम आईडी ‘कामरेड_कामेश’ के धारक ने एक वीडियो के कमेंट बॉक्स में हिंदू धर्म के खिलाफ टिप्पणी की, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा-196, 299, 238 बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 67(क) के तहत मामला दर्ज किया। साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान की गई और जिसे बड़े किलेपार क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि वर्तमान में आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।