इंटरपोल ने हिमांशु के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है. हरियाणा में उसके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसके सबसे करीबी शूटर योगेश कादयान के खिलाफ भी इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है.
योगेश कादयान भी हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है. वह कुछ महीने पहले ही फर्जी पासपोर्ट के जरिए अमेरिका भाग गया था. महज 19 साल का योगेश कादयान भी अत्याधुनिक हथियार चलाने में माहिर है. सूत्रों के मुताबिक कादयान फिलहाल हिमांशु भाऊ के साथ ही अमेरिका में रह रहा है.
यह कुनबा अपने बाकी साथियों, खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर के साथ मिलकर लारेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ बड़ी साजिश रचने की फिराक में है. इनका साथी साहिल, जो रोहतक का रहने वाला है, वह भी फिलहाल अमेरिका में मौजूद है. साहिल वहीं से वर्चुअल नंबरों के जरिए भारत में जबरन वसूली कर रहा है.
हिमांशु और साहिल को मारे जाने का डर
दूसरी तरह हिमांशु कादयान और साहिल को अमेरिका में गोल्डी बराड़ के हाथों मारे जाने का डर भी सता रहा है. यही वजह है कि सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि अब कनाडा के बाद अमेरिका में भी बड़ा गैंगवार हो सकता है.
हिमांशु पर डेढ़ लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. बाकी दोनों गैंगस्टर पर भी एनआईए ने इनाम घोषित किया है. भारत की सुरक्षा एजेंसियां पूरी कोशिश मे लगी हैं कि जल्द से जल्द इन गैंगस्टरों को भी भारत लाया जाए.