छत्तीसगढ़ के निकाय चुनावों को लेकर भाजपा मिशन मोड में है। भाजपा ने नारा दिया है कि पंचायत से पार्लियामेंट तक भगवा लहरएंगे। ऐसे में पंचायतों में भी भाजपा जीते ये अहम है। इस अहम मिशन के लिए प्रदेश भाजपा नेताओं की एक टीम तैयार की गई है। ये प्रांतिय समिति, चुनाव कौन लड़ेगा, उसका असर, कार्यकर्ताओं का फीडबैक, स्थानीय मुद्दों पर रणनीति बनाने का काम करेगी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रदेश, संभाग, जिला समितियों व निकायों के लिए प्रभारियों की घोषणा के बाद सोमवार को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय की सहमति से प्रांतीय टीम की घोषणा की गई है। पंचायत चुनावों के लिए जिला प्रभारियों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। भाजपा ने पंचायत चुनावों के लिए सोमवार को घोषित प्रदेश समिति के संयोजक सौरभ सिंह बनाए गए हैं। 19 सदस्यीय इस समिति में भरत लाल वर्मा, जगन्नाथ पाणिग्राही, राजा पांडेय, अखिलेश सोनी, नीलकण्ठ टेकाम, निरंजन सिन्हा, ललित चन्द्राकर, शालिनी राजपूत, आशाराम नेताम, अलका चन्द्राकर, सतीश लाटिया, रामकुमार भट्ट, दीपक म्हस्के, डॉ. किरण बघेल, वैभव बैस, अनुराग अग्रवाल, सुनील पिल्लई, आकाश विग को समिति का सदस्य बनाया गया है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed