जांजगीर-चांपा जिले के राछा चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक और बस के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे ट्रक थोड़ी दूर जाकर पलट गया। ड्राइवर को चोटें आई है। वहीं बस में सवार करीब 12 यात्री घायल हुए हैं। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह करीब 10.16 बजे नवागढ़ बस स्टैंड से शुक्ला बस जांजगीर के लिए निकली थी। जांजगीर की तरफ से राखाड़ भरा ट्रक नवागढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान राछा चौक के पास दोनों की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन रफ्तार कम नहीं होने के कारण चौक से 300 मीटर की दूरी पर जाकर पलट गया। जिसमें चालक को भी चोट आई है। सभी को इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल नवागढ़ में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।