आदेश्वर स्कूल के दसवीं के छात्र प्रियांशु कोर्राम (17) ने घर की बाथरूम में फांसी लगा ली। छात्र मूलत: गोलावंड का रहने वाला था। वह कोंडागांव में बहन के पास आया था। यहां आदेश्वर स्कूल के हॉस्टल में रहता था। 9 जनवरी की शाम 5 बजे स्कूल से अपनी बहन के पास मिलने आया और कहा मैगी बना दो मैं बाथरूम से आ रहा हूं। जब वह बहुत देर तक नहीं आया तो उसकी बहन ने जाकर देखा तो वहां वह आत्महत्या कर चुका था। थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया प्रियांशु कोर्राम ने घर की बाथरूम में आत्महत्या कर ली। उसके दोस्तों से जब हमने पूछा तो उनका कहना था कि परीक्षा और टेस्ट में नंबर कम आने की बात अक्सर वह करता रहता था और कुछ गुमसुम और उदास रहने लगा था।