कोरिया जिले की चरचा पुलिस ने बाइक सवार से 2 दिन पहले 10 हजार रुपए लूटने के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे बाइक सवार पर तलवार से हमला करने का प्रयास किया। फिर जेब में रखे रुपए लेकर भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को बैकुंठपुर थाना अंतर्गत ग्राम बस्ती निवासी किशन राम (59) ने ग्रामीण बैंक, चरचा से एक लाख रुपए नकद का आहरण किया था। सीमेंट व्यवसायी को भुगतान के लिए उसने एक लाख रुपए में से 10 हजार रुपए अलग निकालकर जेब में रख लिया। वह बाइक से वापस लौट रहा था। तलवार से हमला की कोशिश बाइक सवार किशन राम चरचा पश्चिमी नेपाल गेट के लोहा पुलिया के पास पहुंचा तो चरचा निवासी रितेश कुर्रे (25) ने धारदार तलवार से बाइक सवार पर हमला करने का प्रयास किया। हमले से बचने की कोशिश में किशन रात गिर गया तो रितेश कुर्रे ने उसके शर्ट के पॉकेट से 10 हजार रुपए लूट लिया और थप्पड़ मारते हुए घटनास्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर चरचा पुलिस टीम आरोपी की खोजबीन में जुटी थी। चरचा थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि आरोपी रितेश कुर्रे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लूटी गई रकम 10 हजार रुपए और घटना में प्रयुक्त धारदार तलवार जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 309(2) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।