भास्कर न्यूज | चिरमिरी लायंस क्लब वरदान के तत्वावधान में उत्तम स्वास्थ्य एवं संवर्धन समेत संतुलित आहार एवं योग के अन्तर्गत गेल्हापानी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया कैम्प लगवाया। डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन प्रीति अग्रहरि और संतोषी पांडेय ने बताया कि कैम्प लगाने का एक मात्र उद्देश्य डायबिटिक और हाइपर टेंशन से अंजान लोगों को इसकी जानकारी देना है, जिससे उन्हें इस बीमारी के बारे में समय पर जानकारी मिल सके और समय पर इलाज करा सकें। कैम्प में आयुर्वेदिक डॉ. राजेश यादव, डॉ. विशाल अगरया, डॉ. शालिनी सोनी, डॉ. शहाना परवीन के साथ जिला अस्पताल के अन्य स्टाफ नर्स एवं सिस्टर समेत बन्नी, रूपा, लैब टेक्नीशियन आशीष एवं फॉर्मासिस्ट राधा शामिल रही। स्वास्थ्य शिविर में 100 लोगों की जांच कर निशुल्क दवाएं दी गई। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष पायल ठाकुर, भारद्वाज मैम, अंजना जायसवाल, ललिता जायसवाल, संध्या केशरवानी, कमला गढ़देवा सक्रिय रही।