भास्कर न्यूज | सुकमा स्कूलों में अभी परीक्षाओं का समय शुरू होने वाला है। विशेषकर बोर्ड कक्षाओं के लिए। बच्चे अक्सर परीक्षाओं को एक तनाव के रूप में ले लेते हैं, इसी तनाव को दूर करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के अनुसार 2018 से प्रतिवर्ष देशभर में विद्यार्थियों के लिए परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम होता आ रहा है। इस साल भी आयोजन दिल्ली में किया जाएगा जिसके लिए देशभर से विद्यार्थी, शिक्षक व अभिभावक ऑनलाइन पंजीकरण करा रहे हैं। केंद्रीय विद्यालय सुकमा में भी इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। प्राचार्य दिनेश कुमार ने बताया कि विद्यालय के सभी विद्यार्थियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा इसके लिए पंजीकरण किया जा चुका है। 23 जनवरी को स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस आयोजन पर सुकमा जिले के 100 विद्यार्थियों के लिए एक जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जिले के नवोदय स्कूल, एकलव्य स्कूल, डीएवी. विद्यालय और सेजस सहित अन्य प्रमुख शासकीय स्कूलों को निमंत्रण भेजा है। प्रश्नोत्तरी का आयोजन लिखित रूप में होगा। प्रश्नोत्तरी के लिए 50 बच्चे सीबीएसई स्कूलों से और 50 बच्चे छत्तीसगढ़ शासन के स्कूलों से भाग लेंगे। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक एक्जाम वॉरियर्स दिया जाएगा।