भास्कर न्यूज | जशपुरनगर फरसाबहार के बाम्हनमारा निवासी 10 वर्षीय अदिति मिंज ने 22-23 दिसंबर को गौरेला-पेण्ड्रा-मरवा ही जिला में आयोजित राज्य स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक प्राप्त कर जिला को गौरवन्वित किया है। इस प्रतियोगिता में जशपुर जिला के चार अन्य खिलाड़ी अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। सीमा तिग्गा ने 57 किग्रा वर्ग में रजत पदक, अंवतिका भगत ने 63 किग्रा वर्ग में एक स्वर्ण व एक-एक रजत पदक जीता है। इसी तरह सौरभ सिंह व राजेश भगत ने अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। अदिति आगामी 18 से 23 जनवरी 2025 को बालौद जिला में होने वाले नेशनल अनईक्यूपड पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में जशपुर का प्रतिनिधित्व करेंगी। साधारण किसान परिवार से आने वाली अदिति पॉवर लिफ्टिंग कर रही हैं। वर्तमान में अदिति मिंज सेंट जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल शांति भवन जशपुर में अध्ययनरत हैं। अदिति की सफलता उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति और अनुशासन का परिणाम है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *