कोरिया जिले में लूट की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा किया है। एसपी रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन में पुलिस ने आरोपी रितेश कुर्रे (25) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बुधवार को एक व्यक्ति से तलवार दिखाकर 10 हजार रुपए लूटे थे। बैकुंठपुर निवासी किशन राम (59) ने ग्रामीण बैंक से 1 लाख रुपए निकाले थे। इनमें से 10 हजार रुपए सीमेंट व्यापारी को देने के लिए अलग रखे थे। जब वह मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तब चरचा पश्चिमी नेपाल गेट के पास लोहा पुलिया पर आरोपी ने उन्हें रोका। आरोपी ने तलवार दिखाकर हमला करने की धमकी दी, जिससे बचने की कोशिश में किशन राम गिर पड़े। इसी दौरान आरोपी ने उनकी जेब से 10 हजार रुपए निकाल लिए और थप्पड़ मारकर फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की। जांच में पश्चिमी नेपाल चरचा निवासी रितेश कुर्रे की संलिप्तता सामने आई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से लूटे गए 10 हजार रुपए तथा वारदात में इस्तेमाल की गई तलवार बरामद कर ली। चरचा थाना क्षेत्र का मामला है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद पांडे सहित पूरी पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।