कलेक्टर श्री चन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले में अभियान चलाकर कक्षा 6वीं से 12वीं तक अध्ययनरत 10 हजार 231 विद्यार्थियों के स्थाई जाति प्रमाण-पत्र बनाये गये हैं। कांकेर विकासखण्ड में 771, चारामा विकासखण्ड में 849, नरहरपुर विकासखण्ड में 1102, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड में 1530, अंतागढ़ विकासखण्ड में 2240, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड में 2278 और कोयलीबेड़ा विकासखण्ड में 1461 विद्यार्थियों के स्थाई जाति प्रमाण-पत्र जारी किये गये हैं, जिनका वितरण बुधवार को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को किया जाएगा। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने इस आशय के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये हैं।
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में घोटुल के लिए भवन निर्माण का प्रस्ताव भेजने हेतु जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देशित किया गया और उन्हें इस कार्य में व्यक्तिगत रूचि लेने के निर्देश भी कलेक्टर द्वारा दिये गये हैं। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की पूर्ति के लिए भर्ती की कार्यवाही करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये। ज्यादा कीमत में रासायनिक खाद बेचने वाले प्राइवेट दुकानदारों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए कृषि विभाग के उप संचालक को निर्देशित किया गया है। ग्रामीण सचिवालय में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की विस्तृत समीक्षा भी उनके द्वारा किया गया एवं प्रति सप्ताह आयोजित होने वाले इस ग्रामीण सचिवालय में वार्ड पंचों को भी उपस्थित होने के लिए प्रोत्साहित करने कहा गया। गौठानों में गोबर की खरीदी, उससे वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण और उसका विक्रय की विस्तृत समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा पशुधन विकास विभाग के उप संचालक को गौठानों में पशु चिकित्सा शिविर एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है। निर्माण कार्याें की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन, उचित मूल्य दुकान, बस्तर विकास प्राधिकरण के कार्य, खनिज विकास निधि तथा सांसद एवं विधायक मद के तहत् निर्माणाधीन कार्यों की पंचायतवार सूची बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उनके द्वारा धान खरीदी चबूतरा निर्माण की समीक्षा भी किया गया।
कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा स्कूली विद्यार्थियों को गणवेश एवं पुस्तक का वितरण, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना के अंतर्गत बाजारों में शिविरों का आयोजन, शहरी क्षेत्रों-कांकेर, चारामा, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, पखांजूर, नरहरपुर में गौठान निर्माण में प्रगति की विस्तृत समीक्षा किया गया। समय-सीमा की बैठक में उनके द्वारा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सहकारिता, जल संसाधन, राजस्व, श्रम, खनिज, स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा इत्यादि विभागों से संबंधित प्रकरणों के निराकरण की विस्तृत समीक्षा किया गया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, एसडीएम भानुप्रतापपुर जितेन्द्र यादव, एसडीएम पखांजूर  धनंजय नेताम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *