सूरजपुर जिले के ब्रम्हपुर में महिला ने पड़ोसी युवक को निःसंतान कहा तो आवेश में आकर पड़ोसी युवक ने महिला के पति का फरसे से गला काट दिया। पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना प्रेमनगर थानाक्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, प्रेमनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत ब्रम्हपुर पटेलपारा निवासी सूरजदेव टेकाम की शादी के सालों बाद भी कोई संतान नहीं हुई है। इससे सूरजदेव टेकाम परेशान था। उसे पड़ोसी घासीराम की पत्नी निःसंतान कहकर चिढ़ाती थी। इसे लेकर वह चिढ़ा हुआ था। अकेले पाकर फरसे से काटा गला
27 दिसंबर को अपरान्ह 3.30 बजे घर के बार नल के पास गया था। उसके अकेला देखकर सूरजदेव टेकाम फरसा लेकर पहुंचा और उसने घासीराम के गले पर फरसे से वार कर दिया। घासीराम का गला कट गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस आरोपी सूरजदेव की तलाश में लगी थी। वह हत्या के बाद फरार हो गया था। आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मामले में पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी सूरज देव टेकाम (40) को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी प्रेमनगर नीलिमा तिर्की ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।