West Indies vs India, 1st T20I: पहले टी20 की इलेवन जैसे ही सामने आई, तो फैंस हैरान रह गए कि यह फैसला किसने लिया.

नई दिल्ली: 

विंडीज के खिलाफ पहले टी20 (Wi vs Ind 1st T20) मुकाबले से पहले ही यह चर्चा पंडितों और फैंस के बीच जोर-जोर से थी कि पेंच फंसेगा ही फंसेगा. ज्यादातर एक्सपर्ट्स ने मैच की संभावित इलेवन में इशान किशन (Ishan Kishan) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) दोनों को ही इलेवन में जगह दी थी, लेकिन जब टीम सामने आई, तो ये एक्स्पर्ट्स तो अपनी खबर पर फेल हुए ही, तो फैंस बहुत ही ज्यादा भड़क गए. और भ भड़कने की वजह बने टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बने लेफ्टी यशस्वी जायसवाल, जिनका टी20 में रिकॉर्ड इस साल राजस्थान के लिए बहुत ही कमाल का रहा है. यही वजह है कि जायसवाल के चाहने वालों को यह फैसला बिल्कुल भी रास नहीं आया. यह चाहने वाला तो आंकड़ों के साथ वकालत कर रहा था.

सबसे ज्यादा रन बनाकर रहे थे प्लेयर ऑफ द सीरीज विंडीज के खिलाफ पहले ही टेस्ट में 171 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले युवा लेफ्टी यशस्वी ने दो टेस्ट की तीन पारियों में 88.66 के औसत से 266 रन बनाए थे. वह अपनी पहली ही टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. और उन्हें ही प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *