विजय मिश्रा अतीक अहमद के परिवार जुड़ा लगभग सभी केस जिला अदालत और हाईकोर्ट में लड़ रहा है. उसी ने शूटर को उमेश पाल की लोकेशन दी थी. वो अतीक के भाई अशरफ के जेल के नंबर से लगातार संपर्क में था.

नई दिल्ली: 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सनसनीखेज उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के वकील और वांछित आरोपी विजय मिश्रा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उपायुक्त (नगर) दीपक भूकर ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में वांछित मिश्रा को धूमनगंज थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया.

बता दें कि एडवोकेट विजय मिश्रा प्रयागराज के रहने वाले हैं और वहां के अच्छे अधिवक्ताओं में उनकी गिनती होती है. विजय अतीक के परिवार के लगभग सभी केस लड़ रहे हैं और अतीक अहमद के करीबी हैं. इसी साल 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके 2 गनरों की हत्या के मामले में प्रयागराज पुलिस ने उन्हें साजिश में शामिल होने का आरोपी बनाया था.

जानकारी अनुसार उन पर इसी साल मई के महीने में अतीक अहमद और अशरफ के नाम की धमकी देकर प्रयागराज के प्लाईवुड कारोबारी से 3 करोड़ रुपए मांगने का भी आरोप है. इस घटना का ऑडियो वायरल होने के बाद उन पर रंगदारी का भी केस दर्ज किया गया है.

विजय मिश्रा अतीक अहमद के परिवार जुड़ा लगभग सभी केस जिला अदालत और हाईकोर्ट में लड़ रहा है. उसी ने शूटर को उमेश पाल की लोकेशन दी थी. वो अतीक के भाई अशरफ के जेल के नंबर से लगातार संपर्क में था.

सूत्रों के मुताबिक लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल से शनिवार रात जब वो पकड़ा गया तब उसके साथ एक महिला थी, जिसके अतीक परिवार से जुड़े होने की खबर है. उसकी पहचान की जा रही है. विजय मिश्रा अतीक और अशरफ के साथ उस अस्पताल के आस पास भी मौजूद था जहां उन्हें गोली मारी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *