भारत की कार सर्विस कंपनी Ola Electric  आने वाले हफ्तों में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसके आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले, इसकी बुकिंग 499 रुपये की शुरुआती कीमत पर शुरू कर दी गई है। इच्छुक खरीदार कंपनी की वेबसाइट पर लॉग इन करके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन प्री-बुक कर सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार Ola Series S नए ई-स्कूटर का एक लिमिटेड एडिशन हो सकता है। जबिक Ola S1 एंट्री लेवल मॉडल और और S1 Pro के टॉप-एंड वेरिएंट होने की संभावना है। बेस वेरिएंट S1 की तुलना में S1 Pro वेरिएंट में ज्यादा फीचर्स मिल सकते हैं और इसके लॉन्ग रेंज वेरिएंट होने की उम्मीद है। यह ध्यान देने वाली बात यह है कि ट्रेडमार्क आवेदन 14 जुलाई 2021 को दायर किए गए थे और जल्द ही लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए यह काफी देरी की बात है।

कंपनी ने हाल ही में Ola Series S (ओला सीरीज एस), Ola S1 (ओला एस1) और Ola S1 Pro (ओला एस1 प्रो) नामों के लिए तीन ट्रेडमार्क आवेदन दाखिल किए हैं। इनका इस्तेमाल जल्द लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए किए जाने की संभावना है। हालांकि, ट्रेडमार्क आवेदन अभी भी टेस्टिंग के चरण में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *