रायपुर | कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद छत्तीसगढ़ में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से कड़ा लॉकडाउन लग गया था। उस दिन के बाद से फिल्मों का प्रदर्शन जो बंद हुआ तो आज यानी 30 जुलाई को जाकर शुरु हो रहा है। उस पर भी 20 जुलाई को पूरे छत्तीसगढ़ में रायपुर का केवल प्रभात सिनेमाघर ही सलमान खान स्टारर फिल्म ‘राधे’ के साथ खुल पाया था। लंबे गेप के बाद राजधानी रायपुर के 6 मल्टीप्लेक्स में से 1 मैग्नेटो मॉल का मल्टीप्लेक्स आज से खुलने जा रहाआज से खुलने जा रहा है। यहां शुरुआत 3 फिल्में ‘मुंबई सागा’, ‘गॉडजिल्ला वर्सेस कॉग’ (हिन्दी-इंग्लिश) व ‘मार्टल कॉम्बेट’ (अंग्रेजी) से हो रही है।अब मैग्नेटो का मल्टीप्लेक्स आज से खुलने जा रहा है। वहीं अंबूजा, सिटी सेंटर, कलर्स, 36 मॉल एवं मिराज (नया रायपुर) के मल्टीप्लेक्स कब खुलेंगे इसकी अभी कोई खबर नहीं है।
प्रभात सिनेमाघर में 6 अगस्त से ‘मिस्टर चंदनिया’ : लंबे समय बाद दर्शक बदले माहौल के बीच फिल्म देखने का आनंद लेंगे। हालांकि अभी नई फिल्में रिलीज नहीं की गई हैं, इसलिए पुरानी फिल्में ही दर्शकों को दिखाई जाएंगी। इसके अलावा रायपुर के प्रभात सिनेमाघर में 30 जुलाई से ‘बेनाम बादशाह’ तथा 6 अगस्त से ‘मिस्टर चंदनिया’ एवं 13 अगस्त से श्याम सिनेमाघर में ‘मैं वादा निभाहूं’ के प्रदर्शन की घोषणा हो चुकी है। ये तीनों छत्तीसगढ़ी फिल्में हैं। वहीं छॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर सतीश जैन की सुपर-डुपर हिट छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘हंस झन पगली फंस जबे’ जल्द ही प्रभात सिनेमाघर में रिपीट होने वाली है।