रायपुर। आरपीएफ ने टिकट दलाल पर कार्रवाई की है। संजय कुमार गुप्ता मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर के मार्गदर्शन और आरपीएफ पोस्ट सेटलमेंट रायपुर प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार के दिशा निर्देश में यह कार्रवाई की गई है।चौकी प्रभारी मंदिर हसौद उपनिरीक्षक तरुणा साहू, सहायक उपनिरी. कोरमा राव, प्रधान आरक्षक एचके यादव और नव आरक्षक प्रवीण वावगे ने मंडल मुख्यालय से मिली सूचना के आधार पर दबिश दी। हरदेव लाला मंदिर के पास, टिकरापारा में सोमेश्वर धर दीवान ( 40 वर्ष) हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेजबहार रायपुर को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से 8 रेलवे आरक्षित ई -तत्काल एवं सामान्य टिकट मूल्य, भविष्य के 1 टिकट कीमत 983.19 रुपए कुल कीमत 4737.97 रुपए, एक मोबाइल,एक मॉनिटर सीपीयू सहित पर्सनल आईडी 1,एजेंट ID-icsceg140039 ,दुकान के कागज को मौके पर जब्त किए गए हैं। आरोपी के विरुद्ध रेसुब सेटलमेंट पोस्ट रायपुर में धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *