आदित्य ठाकरे ने कहा, “हमने विधानसभा में पार्टी कार्यालय को बंद कर दिया है और चाबी हमारे पास है। उन्होंने हमारे कुछ विधायकों को बंद कर दिया है। अगर हमने कार्यालय बंद कर दिया है तो क्या बड़ी बात है।”
महाराष्ट्र विधानसभा के आज से शुरू हुए दो दिवसीय विशेष सत्र से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के धड़े ने विधान भवन में विधायक दल के कार्यालय को सील कर दिया। विधान भवन में शिवसेना विधायक दल के कार्यालय के बंद दरवाजों पर प्लास्टिक टेप के साथ एक श्वेत पत्र चिपकाया गया है, जिस पर मराठी में संदेश लिखा है, “शिवसेना विधायक दल के निर्देशानुसार कार्यालय बंद है।”
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि उद्धव खेमे से जुड़े शिवसेना के कुछ विधायक ही बंधक बना लिए गए थे। उन्होंने कहा, “हमने विधानसभा में पार्टी कार्यालय को बंद कर दिया है और चाबी हमारे पास है। हमें एक साथ सदन में जाना है। उन्होंने हमारे कुछ विधायकों को बंद कर दिया था। अगर हमने कार्यालय बंद कर दिया तो क्या बड़ी बात है।”
आदित्य ठाकरे ने कहा था कि फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों के लिए नैतिकता की परीक्षा होगी। शिवसेना ने व्हिप जारी किया है। उन्होंने कहा कि यह तो आने वाले समय में पता चलेगा कि किसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि भाजपा नेता राहुल नार्वेकर को रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया। नार्वेकर को 164 मत मिले, जबकि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के प्रत्याशी राजन साल्वी को 107 वोट हासिल हुए। महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र रविवार पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुआ। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को सोमवार को 288 सदस्यीय विधानसभा में विश्वास मत का सामना करना होगा।