छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई और लाश को पॉलीथिन में बांधकर तालाब में फेंक दिया। शव उफन कर बाहर न आए इसलिए उसे पत्थर से भी बांधा दिया गया था।

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक युवती की बेरहमी से हत्या कर लाश को पॉलीथिन में बांधकर तालाब में फेंक दिया। शव उफन कर बाहर न आए इसलिए उसे पत्थर से भी बांधा दिया था। अपराधियों का अपराध फिर भी नहीं छिप पाया। लाश उफनकर किनारे तक पहुंच गई। शाम को ग्रामीण तालाब पहुंचे तब इसकी जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची। शव की शिनाख्त सुमन यादव के रूप में हुई है। मामला बिर्रा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तालदेवरी निवासी सुमन यादव (21 वर्ष) पिता मोहन यादव 21 जून से लापता थी। रिश्तेदारों और परिचतों के यहां 4 दिनों से उसकी खोजबीन की गई। शुक्रवार को परिजनों ने सुमन की गुमशुदी रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार को तालदेवरी गांव में शाम के वक्त कुछ लोग तालाब गए थे, तभी उनकी नजर लाश पर पड़ी। सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची और लाश को तालाब से बाहर निकाला। लाश आधी सड़ चुकी थी। लाश को पॉलीथिन के अंदर भरकर दो पत्थरों को भी बांधा गया था। लाश की शिनाख्त सुमन यादव के रूप में हुई, जिसके बाद उसके परिजनों को बुलाया गया।

आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे 
जांजगीर-चांपा एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि अपराधी कोई भी पुलिस से बच नहीं पाएगा। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भिजवाया है। पीएम रिपोर्ट के आने के बाद स्थिति और क्लीयर हो जाएगा। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की है। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। परिजनों ने बताया कि सुमन 12वीं तक पढ़ी है। पढ़ाई के बाद से वह घर पर ही रहती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *