मरवाही वनमण्डल में एक बार फिर बाघिन T 200 की वापसी हुई है। बता दें कि मरवाही से चिरमिरी जाने के बाद 10 दिन पहले विभाग ने चिरमिरी से रेस्क्यू कर इसे अचानकमार के जंगल छोड़ा गया था । बाघिन इसके बाद फिर पेंड्रा क्षेत्र आई, फिर यहां से कोरबा जिले के पसान क्षेत्र चली गई थी। T 200 वापस कटघोरा के जंगल से मरवाही वनमण्डल के कोड़गार, बम्हनी, पंडरीपानी, घाटबहरा के जंगल बाघिन पहुंच गई है। मरवाही वनमण्डल डीएफओ रौनक गोयल ने इसकी पुष्टि की है। वहीं वन अमला मुस्तैद हो गया है और गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को अलर्ट दिया जा रहा है।