Rajasthan IPS Transfer List: उदयपुर के आईजी हिंगलाज दान और एसपी मनोज कुमार पर राजस्थान सरकार ने गाज गिराते हुए उदयपुर से हटाकर कम महत्व वाली जगह पर भेज दिय है.

Rajasthan IPS Transfer: उदयपुर (Udaipur) में कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiyalal Murder Case) के बाद प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई जारी है. गुरुवार देर रात राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने 32 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है, जिसमें उदयपुर के आईजी हिंगलाज दान (IG Hinglaj Dan) और एसपी मनोज कुमार (SP Manoj Kumar) का भी नाम शामिल है. इन दोनों पर सरकार ने गाज गिराते हुए उदयपुर (Udaipur) से हटाकर कम महत्व की जगह पर भेजा गया है. इसी तरह करौली (Karauli) मे हुए सांप्रदायिक हिंसा की वजह से वहां के एसपी शैलेंद्र कुमार (SP Shailendra Kumar) को भी हटा दिया गया है.

आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय अदालत में पेश किया गया
उदयपुर की एक स्थानीय अदालत ने दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के दोनों आरोपियों को 13 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को एक पुलिस वैन में अदालत लाया गया . दोनों अपराधियों के चेहरे ढके हुए थे और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया. आरोपियों को राजसमंद जिले के भीम क्षेत्र से घटना के कुछ घंटों बाद उस समय गिरफ्तार किया गया जब वो मोटरसाइकिल से जा रहे थे.

एनएआई कट्टरपंथी समूहों की भूमिका की कर रही जांच
एनआईए इस मामले में ‘‘स्थानीय स्व-कट्टरपंथी’’ समूहों की भूमिका और दो मुख्य आरोपियों से जु़ड़े अन्य तार की जांच कर रहा है. एनआईए अधिकारियों ने बताया कि वे दोनों एक मोबाइल ऐप के जरिये पाकिस्तानी सुन्नी इस्लामी संगठन दावत-ए-इस्लामी का सदस्य बने थे और उनमें से एक पाकिस्तान में कुछ लोगों के संपर्क में था. हालांकि, उन्होंने कहा कि किसी निष्कर्ष पर पहुंचना अभी जल्दबाजी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *