शासकीय योगानंदम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के 1 सी.जी. नेवल एनसीसी, 8 सी.जी. गर्ल्स बटालियन एन.सी.सी. एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेटों द्वारा 26 जुलाई को कारगिल विजय के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेना से सेवानिवृत्त सैनिक श्री रोमिओ कुजूर का महाविद्यालय की सह प्राचार्य डॉ. पुष्पा कौशिक द्वारा शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कारगिल युद्ध के बारे में जानकारी दी गई और कारगिल विजय दिवस पर बनी शॉर्ट डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं को कारगिल के महानायकों की शौर्य गाथा के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में कारगिल में शहीद हुए वीर जवानों को राष्ट्रगान गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. अमिताभ बनर्जी के निर्देशन में, 1 सी.जी. नेवल यूनिट के डिवीजन कमांडर लेफ्टिनेंट डॉ. अनिल रामटेके, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सुनिल कुमार तिवारी और प्रो. भूपेन्द्र करवंदे के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।