मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना तरेगांव जंगल द्वारा ग्राम दलदली विकासखण्ड बोड़ला में 32 जोडे परिणय सूत्र में बधे। जिसमें से 14 जोडे बैगा जनजाति के थे। सम्पूर्ण वैवाहिक कार्यक्रम दोसी तथा संस्कृति अनुरूप महराजश्री के आर्शीवाद एवं वेद मंत्रोचारण के साथ सात फेरे वर-वधु द्वारा अग्नि को साक्षी मानकर लिया गया।

विवाह कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केन्द्र बम्हनतरा से गाजे बाजे के साथ बारात निकाला गया जिसमें ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए। तत्पश्चात विवाह स्थल में उल्लासपूर्ण वातावरण में बारातियो का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् नवविवाहित जोड़ों को जीवनोपयोगी विभिन्न सामग्रीयां जैसे कुकुर, बर्तन गद्दा, आलमीरावैवाहिक वस्त्र, मंगलसूत्र बिछिया, पायल, वैवाहिक वस्त्र, श्रृंगार सामग्रियां आदि उपहार स्वरूप प्रदान किया गया साथ ही विभाग द्वारा अतिथियों के कर कमलो से सभी नव दंपत्तियों को 1000 रूपए का चेक आशीर्वाद के रूप दिया गया। अतिथियों द्वारा आर्शीवचन एवं उद्बोधन के क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की प्रशंसा करते हुए इस तरह की सामुहिक विवाह आयोजन को समय की मांग बताया गया। वर्तमान परिवेश में किसी भी माता पिता के लिये बच्ची की शादी करना आज के इस मंहगाई के दौर में आर्थिक भार की स्थिति निर्मित कर रहा हैं, जिसको छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक साथ इस तरह का आयोजन कर बेटियों के विवाह सम्पन्न कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्री मुखीराम मरकाम, सरपंच दलदली हिरामणी ग्वाला, सरपंच पीपरखुठा प्रशांत यादव, सरपंच केशमदा सुरेश कुमार पस्ते, बैसाख सोनवानी, सरपंच चेन्द्रादादर बहादुर, धानूराम मेरावी पंच दलदली, सैलूराम उपसरपंच केशमर्दा, जेटसिंह सरपंच भुरसीपकरी, नरबदिया बाई जनपद सदस्य ग्राम दलदली, तिहारी पडवार, सुरज पंच दलदली, ओमप्रकाश मरकाम-उपसरपंच तरेगांव जंगल, ललिता टांडिया उप सरपंच दलदली, कुलदीप, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनन्द कुमार तिवारी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री सी.एल. भुआर्य, परियोजना अधिकारी श्री जागेश्वर सोरी, संदीप पटेल, श्रद्धा यादव, नमन देशमुख, विवेका हेरिस, पर्यवेक्षक करूणा वर्मा, सरोज शर्मा, संतोष ठाकुर, हुलेश धुर्वे, रामाधार, दिनेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, कार्यक्रर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *