नितिन गडकरी ने पत्र में लिखा है कि श्रमिक संगठन कई अधिकारियों के समक्ष पेंशन वृद्धि के मामले को रख चुके हैं, लेकिन अब तक सफल नहीं हुए। आपसे अनुरोध है कि मामले को देखें और जांच करें।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कोयला क्षेत्र के श्रमिकों की पेंशन में वृद्धि की मांग को लेकर कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से हस्तक्षेप की मांग की है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें सिर्फ 1 हजार रुपये पेंशन की रकम मिल रही है और इसमें भी पिछले 23 साल से कोई संशोधन नहीं किया गया है।

पत्र लिखकर की मांग: नितिन गडकरी ने कोयला मंत्री को लिखे पत्र में कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ के ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एक्जीक्यूटिव्स (एआईएसीई) ने मुझे कोयला क्षेत्र के श्रमिकों को प्रदान की जाने वाली पेंशन में संशोधन और वृद्धि के संबंध में एक पत्र दिया है। संशोधन नहीं करने के कारण कई कामगारों को पिछले 23 साल से एक ही राशि पेंशन के रूप में मिल रही है।’’

पत्र में कई श्रमिकों ने पेंशन राशि के रूप में केवल एक हजार रुपये मिलने का दावा किया है। गडकरी ने पत्र में लिखा, ‘‘श्रमिक संगठन कई अधिकारियों के समक्ष पेंशन वृद्धि के मामले को रख चुके हैं, लेकिन अब तक सफल नहीं हुए। आपसे अनुरोध है कि मामले को देखें और जांच करें तथा नियमानुसार श्रमिकों को उचित संभव राहत प्रदान करें।’’

वहीं, एआईएसीई का दावा है कि रिटायरमेंट के समय एक बार तय की गई पेंशन में अभी तक वृद्धि नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *