रायपुर. मरीन ड्राइव में सैर करने आने वालों को अब पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा। 24 घंटे के भीतर ही नगर निगम ने आदेश को वापस ले लिया है। महापौर एजाज ढेबर ने कहा है कि इस संबंध में केवल विचार किया गया था। गलती से अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया। इधर मरीन ड्राइव में पार्किंग शुल्क लेने की जानकारी आते ही विरोध शुरू हुआ। निगम ने दोपहिया वाहन के लिए 12 रुपए और कार के लिए 24 रुपए पार्किंग शुल्क निर्धारित किया था। लोगों ने इसका विरोध किया। पार्किंग शुल्क लेने की बात पर भाजपा पार्षद दल ने भी विरोध किया।
नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के साथ विरोध किया गया। विरोध के स्वर तेज होने के बाद महापौर एजाज ढेबर ने राहत देते हुए पार्किंग शुल्क के आदेश को वापस लिया है। महापौर एजाज ढेबर का कहा है कि अधिकारी से गलती, त्रुटिवश आदेश जारी हो गया था, जिसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया गया है। मरीन ड्राइव सहित ऐसे तमाम सार्वजनिक स्थानों में सुबह-शाम आने वालों को एक रुपए भी नहीं देना होगा। मरीन ड्राइव के पार्किंग ठेके को फिलहाल निरस्त कर दिया गया है।