राज्य शासन द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना प्रारंभ की गयी है। इस योजना का लाभ जिले के बेरोजगार युवा ले रहें है। शासन की मंशा है कि इन युवाओं को उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण देकर उन्हे अपने पैरो पर खड़े होने योग्य बनाया जाए। इसको ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री अजीत वसन्त के निर्देश पर जिला रोजगार अधिकारी के मार्गदशन में आज यहां लाईवलीहुड कॉलेज में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले युवाओें का काउसलिंग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में युवाओं काउसलिंग के लिए जिले के समस्त प्रशिक्षण संस्थानों के साथ जिले मे संचालित उद्योग के अधिकारी भी उपस्थित हुए। इन सभी ने जिले उपलब्ध और भविश्य में मिलने वाली रोजगार की संभावनाओ से अवगत कराया। इस शिविर में जिला रोजगार अधिकारी श्री एम एल अहिरवार, सहायक परियोजना अधिकारी श्री लालचंद्र साह बीएसपी रावघाट प्रोजेक्ट के अधिकारी श्री सचिन रंगारी, एजीएम जयसवाल, निको छोटे डोंगर के श्री एच एम झा, जिला अन्त्यावसायी के श्री एआर बेलसरिया, प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई श्री अजय देवागंन, श्री अशोक डहरिया, पालिटेक्निक के व्याख्याता श्री ओमकांत गुप्त सहित शिविर में आये युवक युवतियां उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *