OnePlus Nord 2 को अब Amazon पर सभी यूजर्स के लिए सेल में उपलब्ध करा दिया गया है. यानी अब इस फोन को ओपन सेल में रखा गया है और नॉन-प्राइम मेंबर्स भी इसे खरीद सकते हैं.Nord 2 को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था और इसे ऐमेजॉन प्राइम डे सेल के दौरान केवल प्राइम मेंबर्स और वनप्लस रेड मेंबर्स को उपलब्ध कराया गया था। OnePlus Nord 2 के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है.हालांकि, अभी केवल 8GB और 12GB रैम वेरिएंट की ही बिक्री की जा रही है.बेस 6GB मॉडल की बिक्री अगस्त से की जाएगी. इसे ब्लू हेज़ और ग्रे सिएरा वाले दो ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.
ऑफर्स की बात करें तो Amazon पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स और HDFC बैंक डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर फ्लैट 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही यहां एक्सचेंज ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं.
वनप्लस की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि OnePlus Nord 2 5G (ब्लू हेज, 6GB + 128GB) को 30 अगस्त, 2021 से लिमिटेड क्वांटिटी में उपलब्ध कराया जाएगा
OnePlus Nord 2 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड OxygenOS 11.3 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.स स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1200-AI प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा,8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है| सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां Warp Charge 65 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.