रायपुर, कवर्धा और ओडिशा के बैंक में गिरवी रखे गए सोने को सस्ते दाम में बेचने का झांसा देकर दर्जनभर से लाखों रुपए ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को खमतराई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से ठगी किए गए सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं। शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी गिरोह द्वारा ठगे गए जेवरात ठिकाने लगाकर रकम लाता था। टीआई विनीत दुबे ने बताया कि मुश्ताक खान निवासी ग्राम बगौद राखी कुरूद जिला धमतरी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 11 ताेला सोना बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 5 लाख 50 हजार रुपए है। आरोपी गिरोह ठगी किए गए जेवरात दूसरे राज्य में बेचकर भी पैसे लाता था। इस मामले में पूर्व में कुमकुम साहू, पूर्णिमा, सुमित्रा, के. लक्ष्मीराव और सिंधु वैष्णव को गिरफ्तार किया जा चुका है।
कवर्धा से 17 लाख रुपए ठगे
पुलिस के मुताबिक महिला गिरोह ने जिला कवर्धा में बैंक में गिरवी सोने के जेवरातों की फोटो दिखाकर सस्ते में बेचने का झांसा देकर कई लोगों को अपने जाल में फंसाया और उनसे करीब 17 लाख रुपए ठग लिए थे। पीड़ितों ने पुलिस से संपर्क कर ठगी का ब्योरा देने के साथ ही शिकायत की है। उसे भी जांच में शामिल किया गया है।
क्या है मामला
गौरतलब है कि सरिता कुर्रे निवासी शिवानंदनगर सेक्टर-1 खमतराई से गिरोह की मास्टर माइंड कुमकुम साहू के बैंक में गिरवी रखे जेवरात को सस्ते में देने का झांसा देकर 22 लाख रुपए ठग लिए थे। इसके एवज में कुमकुम और पूर्णिमा के. लक्ष्मी ने 82 तोला सोना देने का एग्रीमेंट किया था। इंदु सिंह से 2 लाख 77 हजार, नर्गिस साखरे से 2 लाख 50 हजार, अनिता वर्मा से 5 लाख 50 हजार, चौहान से एक लाख 70 हजार समेत अन्य से कुल 35 लाख 17 हजार रुपए ठगे थे।