भारतीय जनता पार्टी के संगठन में मंडल और जिला अध्यक्ष के चुनाव हो रहे हैं । मंडल अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा संगठन के भीतर कुछ जगहों पर बवाल भी हुआ। इस बीच संगठन की बैठक लेने प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचे। शुक्रवार को एयरपोर्ट पर उनका स्वागत हुआ । इस दौरान मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस की ओर से लगाया जाए रही आरोपों का जवाब दिया। दरअसल मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर डोंगरगढ़, गरियाबंद, रायपुर जैसे कई जगहों पर विवाद मारपीट की स्थिति भी देखने को मिली। जिसके वीडियो कांग्रेस ने जारी किए और भाजपा के लोकतंत्र पर सवाल उठाए। इसका पलटवार करते हुए नबीन ने कहा- कांग्रेस को हमारे संगठन में भी क्या काम हो रहा है इसकी चिंता है। अरे अपना बंगला झांक लेते। जिसके घर में इतने छेद हैं, उन छेद से हर चीज दिखती है । वह हमारे यहां तांक-झांक कर रहे हैं। निंदक नियरे राखिए को मानकर मैं तो उनके अच्छे सुझाव लोकतंत्र के तरीके से आत्मसात करूंगा, लेकिन कम से कम अपने बंगले में तो झांक लेते। विवाद पर दिया ये जवाब
नितिन नबीन से मीडिया ने मंडल अध्यक्षों के चुनाव पर हुए बवाल का सवाल भी किया। इस पर प्रदेश भाजपा के प्रभारी नबीन ने कहा- कहीं ना कहीं सब की अपनी अपेक्षा है। सबको लगता है कि उनको भी मौका मिलना चाहिए। यहां तो कई ऐसे पार्टियां हैं जहां प्रदेश अध्यक्ष बनने में भी लोग उत्सुकता जाहिर नहीं करते, हमारे यहां मंडल अध्यक्ष बनने की भी तत्परता है तो यह भाजपा के जनाधार का प्रतीक है। नबीन ने आगे कहा- भाजपा में बूथ और जिला और राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का चुनाव होता है। कई ऐसे संगठन है जहां अध्यक्ष एक ही व्यक्ति एक परिवार का होगा । हमारे यहां जो लोगों में मन में विषय था उसके लिए पूरी अपील की प्रक्रिया है । भाजपा पूरी तरह से लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करती है। दिल्ली भेजेंगे नाम
प्रदेश में जारी संगठन चुनाव को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षक MP के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा- यहां से जो नाम मिले हैं उन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है। वहां से सहमति के बाद नामों की घोषणा जल्द की जाएगी।
मंडल के निर्वाचन के साथ हमने जिला अध्यक्ष की भी प्रक्रिया पूरी की है। जिले के निर्वाचन अधिकारी जिले के पर्यवेक्षक और वहां के प्रमुख कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गई है। जातिगत समीकरण के आधार पर, फीडबैक और जो संगठन के लिए बेहतर काम कर सकते हैं ऐसे नेताओं को मौका दिया जाएगा।
निकाय चुनावों पर भी चर्चा
रायपुर स्थित भाजपा के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में नगरीय निकाय, त्रिस्तरीय पंचायत के लिए महामंत्री, संभाग प्रभारियों की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन , सांसद लोकसभा खरगौन – बड़वानी मध्य प्रदेश गजेंद्र सिंह पटेल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव , महामंत्री संगठन पवन साय , खूबचंद पारख , महामंत्री रामु रोहरा ,रामजी भारती ,भरत वर्मा , सौरभ सिंह, भूपेंद्र सवन्नी मौजूद रहे।