प्रदेश के स्कूल शिक्षा, आदिम जाति व अनुसूचित जाति विकास एवं सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम और छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री धनेश पाटिला ने आज विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम लिलवाकापा में 02 करोड़ 32 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले मिनी माता पेट्रोल पम्प की स्थापना हेतु भूमिपूजन किया और क्षेत्र के लोगों को बधाई दी। कार्यक्रम की शुरूआत छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना कर राज्यगीत के साथ की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री श्री टेकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के तहत मिनी माता पेट्रोल पम्प के खुलने से आसपास के लोगों को फायदा होगा। पेट्रोल-डीजल के लिए आमलोगों को ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि निगम के माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, सफाई कामगार एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कम ब्याज दर पर लोन की भी सुविधा मुहैया कराई जा रही है। छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री पाटिला ने कहा कि मुख्यमार्ग पर पेट्रोल पम्प खुल जाने से आने-जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। जिससे उनके समय और पैसे की भी बचत होगी। कार्यक्रम को मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष सुश्री नीता लोधी, छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के सदस्य श्री राजमहंत विजय बघेल, श्री निलेश बंजारे, नगर पालिका अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल, छत्तीसगढ़ भवन सन्निर्माण कर्मकार मंडल के सदस्य श्री श्याम जायसवाल, मछुवा कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री प्रभु मल्लाह, छत्तीसगढ़ ऊर्दू अकादमी बोर्ड के सदस्य श्री एजाज खोखर, आदर्श कृषि उपज मंडी समिति मुंगेली के अध्यक्ष श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल की सदस्य श्रीमती अम्बालिका साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा, श्रीमती भारती साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष मुुंगेली श्रीमती गायत्री साहू, गणमान्य श्रीमती मायारानी सिंह, श्री दुर्गा बघेल, श्री लोकराम साहू, श्री घनश्याम वर्मा, श्री रूपलाल कोसरे, श्री दिलीप बंजारे, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो और संबंधित विभाग के अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम के सरंपच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के कार्यपालन अधिकारी श्री देवेन्द्र जांगड़े ने अतिथियों का राजकीय गमछा भेंटकर सम्मानित किया।