भास्कर न्यूज | पामगढ़ पामगढ़ विकासखंड के ग्राम कुटराबोड स्थित मिडिल स्कूल में बच्चों को दिए जा रहे मिड-डे मील में कीड़ा मिलने से छात्रों में भारी रोष है। जानकारी के अनुसार जब छात्रों को भोजन परोसा गया तो कुछ बच्चों ने अपने भोजन के दाल में कीड़ा देखा। इस घटना से सभी छात्र डर गए और उन्होंने भोजन करना बंद कर दिया और सभी छात्रों ने अपना भोजन फेंक दिया। इस घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया है। छात्रों के अभिभावक भी इस घटना से काफी आक्रोशित हैं। उन्होंने स्कूल प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मध्यान्ह भोजन का संचालन खुशी स्वसहायता समूह कुटरबोड़ की ओर से किया जा रहा है। वहीं प्रधान पाठिका यशुदेवी ने बताया कि मंगलवार के मध्यान्ह भोजन की दाल में कीड़ा मिला है। जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मोहन लाल कौशिक ने बताया कि कुटरबोड़ के मिडिल स्कूल में मिड-डे मील में दाल में कीड़ा मिलने की जानकारी मिली है इस पर जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्राम कुटराबोड का मिडिल स्कूल।