कोरबा | उरगा क्षेत्र के कुकरीचोली गांव के पास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के कई मकान में लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। ऐसे ही एक मकान 102 नंबर में बेजा कब्जा करने के बाद अवैध रूप से महुआ शराब बनाया जा रहा था। लोगों की शिकायत पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। मकान के अंदर जाने पर पता चला कि अंदर कोई नहीं है, लेकिन गैस चुल्हा में महुआ शराब बना हुआ था। लोगों ने प्रशासन व पुलिस टीम को बताया कि राजेंद्र मरावी ने मकान में कब्जा कर रखा है, जो अवैध रूप से महुआ शराब बनाता है। आरोपी शराब को कुकरीचोली के पास ढाबा में खपाता है। प्रशासन की टीम ने आबकारी विभाग को सूचना देकर आगे की कार्रवाई के लिए मामला सुपुर्द कर दिया।