नई दिल्ली: महंगाई के इस दौर में सरकार ने आम आदमी को कुछ राहत दी है। देश में एक जुलाई से वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर (Commerical LPG Cylinder) सस्ते हो गए हैं। 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में आज से 198 रुपये घट गई है। देश की राजधानी दिल्ली में अब इस गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 2021 रुपये रह गई है। इससे पहले इस सिलेंडर की कीमत 2,219 रुपये थी। इस तरह गैस सिलेंडर की कीमत में पिछले एक महीने में दूसरी बार गिरावट आई है। इससे पहले एक जून को वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत 135 रुपये घटी थी। हालांकि, 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
मुंबई में 190.50 रुपये घटा दाम
इंडियन ऑयल सहित कई पेट्रोलियम कंपनियों ने अपने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है। इंडेन ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिये हैं। वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 182 रुपये, मुबई में 190.50 रुपये और चेन्नई में 187 रुपये घटी है। आइए जानते हैं कि देश के प्रमुख शहरों में आज से वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर किस रेट पर मिलेगा।
इंडियन ऑयल सहित कई पेट्रोलियम कंपनियों ने अपने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है। इंडेन ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिये हैं। वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 182 रुपये, मुबई में 190.50 रुपये और चेन्नई में 187 रुपये घटी है। आइए जानते हैं कि देश के प्रमुख शहरों में आज से वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर किस रेट पर मिलेगा।