लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड कोण्डागांव के द्वारा विकासखंड माकङी के ग्राम पंचायत रांधना में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामों में संचालित नल जल योजना के संचालन हेतु इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर एवं हेल्पर के स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ब्लॉक में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में माकड़ी विकासखण्ड के कुल सात ग्रामों के युवाओं ने भाग लिया। जिसमें रांधना, कोसाहरदुली, बरकई, बालोंड, लुभा, गुहाबोरंड और काटागांव के प्रतिभागी शामिल हुए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सत्यनारायण साहू के द्वारा प्रतिभागियों को विस्तारपूर्वक प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन एवं हेल्पर के रूप में उनके कार्यों एवं कर्तव्यों के संबंध में जानकारी देते हुए विभिन्न ट्रेड से जुड़े कौशलों का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में ग्राम सरपंच अमरलाल मण्डावी के द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर्स जल जीवन मिशन कोण्डागांव से आईएसए प्रमोद धु्रव, आईईसी दुर्गेश साहू, प्रतीक्षा एसोसिएशन एनजीओ से विजय राज और उनका दल उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *