कोलकाता। 90 के दशक में ‘अलविदा’, ‘अभी अभी तो मिले हो’ और ‘हम रहें या ना रहें कल’ जैसे ब्लॉकबस्टर गानों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिंगर केके (KK) यानी कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) ने बीती रात कोलकता में लाइव परफॉर्मेंस देने के बाद बिगड़ी तबीयत के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, परफॉर्मेंस के बाद केके की तबीयत बिगड़ी और हॉस्पिटल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके की अचानक मौत से फैंस समेत मनोरंजन जगत के सितारे और म्यूजिक इंडस्ट्री के लोग गहरे सदमे में हैं। वहीं, सिंगर का पार्थिव शरीर आज रात कोलकाता से मुंबई पंहुचेगा।

मंगलवार को दुनिया को अलविदा कह चुके सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) यानी केके (KK) का पोस्टमार्टम SSKM अस्पताल में पूरा हो चुका है। साथ ही सिंगर का पार्थिव शरीर अस्पताल से रवींद्र सदन पहुंचा है।

केके की डेड बॉडी देख भावुक हुए परिवारवाले

केके का पार्थिव शरीर SSKM अस्पताल से रवींद्र सदन पहुंचा है। जहां सिंगर के परिजन उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि देते देखे गए हैं।

ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सिंगर केके को श्रद्धांजलि अर्पित की है। जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं।

केके का आखिरी वीडियो वायरल

इसी बीच सिंगर की बिगड़ी तबीयत के बाद का एक वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है जो काफी भावुक करने वाला है। इस क्लिप को मुंबई मिरर के रिपोर्टर ने ट्वीट किया है।

केके के चेहरे और सिर पर मिले चोट के निशान

केके की मौत के बाद इस मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है, रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले हैं। इसी को लेकर मामला दर्ज किया गया है। केके की मौत के साथ ही ये जानकारी सामने आई थी कि उनके दुनिया से जाने की वजह कार्डियक अरेस्ट है। लेकिन डॉक्टरों ने अबतक मौत की असली वजह की पुष्टि नहीं की है, इसलिए सिंगर की मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

SSKM हॉस्पिटल में होगा केके का पोस्टमार्टम

सिंगर केके का पोस्टमार्टम कोलकाता के SSKM अस्पताल में किया जाना है। जिसके रिपोर्ट से बड़े खुलासे हो सकते हैं, साथ ही मौत का असली कारण सामने आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *